
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government) ने फसलों पर कीटनाशक (Pesticides) दवाओं के छिड़काव के लिए ड्रोन (Drones for spraying drugs) के इस्तेमाल के बारे में मानक परिचालन प्रक्रिया (SoP) जारी कर दी है. कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने कीटनाशक छिड़काव (insecticide spraying) के लिए ड्रोन के इस्तेमाल का एसओपी(SoP) जारी करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कृषि कार्यों में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ा है और कुछ राज्य पहले से ही इस नई प्रौद्योगिकी की व्यवहार्यता की परख में जुटे हुए हैं.
कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने कहा, ‘ड्रोन का इस्तेमाल कर फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव(insecticide spraying) में काफी संभावनाएं हैं. हम फसलों के वाणिज्यिकरण और अधिक सटीकता हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं.’ ड्रोन के इस्तेमाल संबंधी एसओपी में वैधानिक नियमों, उड़ान भरने की मंजूरी, निषिद्ध इलाकों का ब्योरा, वजन संबंधी वर्गीकरण, पंजीकरण, सुरक्षा बीमा, परिचालन योजना और मौसमी हालात से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख है. इसके अलावा उड़ान भरने से पहले एवं बाद के हालात और आपात स्थिति में लैंडिंग से जुड़ी प्रक्रिया भी तय की गई है.
कृषि उद्योग से जुड़ी संस्थाओं ने किया स्वागत
इस बीच कृषि उद्योग से जुड़ी संस्था क्रॉपलाइफ इंडिया ने ड्रोन संबंधी एसओपी का स्वागत किया है. क्रॉपलाइफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अस्तित्व सेन ने कहा कि कृषि मंत्रालय, केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और नागर विमानन मंत्रालय के बीच पारदर्शी विचार-विमर्श के बाद इन दिशानिर्देशों का सामने आना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि अब इन दिशानिर्देशों का अध्ययन करने के बाद अन्य एशियाई देशों में लागू करने पर विचार किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved