
जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में जलतरंग अंग्रेजी शराब दुकान में बीत रात करीब आधा दर्जन बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। हाथों में डंडा व रॉड लेकर पहुंचे आरोपियों ने न केवल मारपीट बल्कि दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ कर डाली। उक्त वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपार के लिये पहुंचाते हुए बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। गोसलपुर पुलिस ने बताया कि अंग्रेजी शराब दुकान ग्राम जोझारी जलतरंग निवासी 26 वर्षीय राहुल जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अंग्रेजी शराब दुकान में गद्दीदार के रूप में काम करता है। गत् दिवस दोपहर में शराब दुकान के बाजू में सूरज जायसवाल के ढाबे में कुछ लोगों का आपस में विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर रात में करीब 9.30 बजे 5 से 6 लड़के हाथों में डंडा लेकर दौड़ते हुए शराब की दुकान पर आए और दुकान के सामने खड़े विपिन काछी को डंडे से पीटने लगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved