
उज्जैन। शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ था। इसमें विद्युत मंडल के बकाया प्रकरण भी रखे गए थे। सोमवार को जब झोनों में कामकाज शुरु हुआ तो यहाँ सिर्फ कोरोना काल के बकाया बिलों की वसूली होती रही। उपभोक्ताओं को बताया गया कि 15 दिसंबर तक सिर्फ यही काम चलेगा। इस दौरान नए कनेक्शन के आवेदन से लेकर मीटर बदलने और नामांतरण सहित अन्य कार्य नहीं हो पाएँगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में लगे पहले 100 दिन के तथा उसके बाद 62 दिन के लॉकडाउन के दौरान शासन ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल माफ कर दिए थे। बाद में फिर इनकी वसूली की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है। इधर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved