img-fluid

हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में लगी आग, अंदर फंसे 300 से अधिक लोग

December 15, 2021

हांगकांग: हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Centre) में भीषण आग लग गई है. जिसके चलते यहां 300 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. आग लगने की खबर बुधवार को 12 बजे के करीब सामने आई. पुलिस ने बताया कि एक 60 साल की महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. आग लगने के कारण 38 मंजिला इमारत में काफी धुआं फैल गया. तीन अन्य लोगों की भी इसकी वजह से तबीयत खराब हो गई. इस इमारत में ऑफिस, मॉल, दुकानें और रेस्त्रां हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अब भी कई लोग इमारत में फंसे हुए हैं. इन लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकलकर्मी लैडर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इमारत में निचली मंजिलों से लोगों को बचाते हुए देखा गया है. आग को लेवल थ्री की घटना बताया गया है. शहर में आग की गंभीरता को एक से पांच के पैमाने पर वर्गीकृत किया जाता है, जिसमें बाद वाला पैमाना सबसे गंभीर होता है.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें आग की घटना से जुड़े कई फोन आए हैं, जिसमें बताया गया कि इमारत की पिछली सीढ़ियों पर घना धुआं छा गया है. बताया जा रहा है कि आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी, जहां मरम्मत का काम चल रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बुजुर्ग सहित एक दर्जन से अधिक लोग इमारत की पांचवीं मंजिल पर छत के डेक में फंसे हुए दिख रहे हैं. राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.

Share:

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे के बीच टेलीफोन पर बात हुई

    Wed Dec 15 , 2021
    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने शिवसेना प्रमुख (Shiv Sena chief) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से करीब 15 मिनट से ज्यादा (More than 15 minutes) फोन पर बातचीत की (Telephone talk) । सूत्रों के अनुसार इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे से उनकी सेहत का हालचाल जाना।कांग्रेस के पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved