
नई दिल्ली । फ्रांस (France) की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली (Defense Minister Florence Parly) शुक्रवार को आधिकारिक दौरे पर भारत (India) पहुंचेंगी। फ्लोरेंस का ये दौरा भारत और फ्रांस के बीच सामरिक और रक्षा संबंधों (defense relations) को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
फ्लोरेंस रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी। फ्रांस के दिल्ली स्थित दूतावास ने बताया है कि भारत यात्रा के दौरान फ्रांस की रक्षामंत्री भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगी।
ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री का तीन दिवसीय भारत दौरा
ताजिकिस्तान के विदेशमंत्री सिराजिद्दीन मुहरीद्दीन भारत के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागजी ने बृहस्पतिवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि मुहरीद्दीन 18 से 20 दिसंबर तक दौरे पर रहेंगे।
बागजी ने कहा कि ताजिकिस्तान के विदेशमंत्री का ये भारत दौरा कई मायनों में अहम है। विदेशमंत्री एस जयशंकर से मुलाकात होगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मसलों को लेकर दोनों देशों के बीच कई अहम मसलों पर बातचीत हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved