
– कृषि में नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए प्रदेश हुआ पुरस्कृत
भोपाल। देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूह इंडिया टुडे (India Today) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को “इंडिया टुडे स्टेट ऑफ द स्टेट्स कान्क्लेव 2021” में “मोस्ट इंप्रूव्ड बिग स्टेट इन एग्रीकल्चर” अवार्ड से सम्मानित किया है। समूह के सीनियर एसोसिएट एडिटर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राहुल नरोन्हा ने शनिवार को समूह की ओर से उक्त पुरस्कार मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री चौहान को प्रदान किया।
मध्य प्रदेश को मोस्ट इंप्रूव्ड बिग स्टेट इन एग्रीकल्चर में लगातार चौथी बार यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मध्यप्रदेश में कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादन का उपार्जन सुनिश्चित किया गया है। साथ ही किसानों की कृषि से आय में वृद्धि की दिशा में कार्य करते हुए वैल्यू एडीशन पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सात प्रमुख फसलों के संबंध में वैल्यू एडीशन के लिए आवश्यक सलाह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेषज्ञों की सेवाएँ ली गई हैं। उपार्जन प्रक्रिया को भी ऐप के माध्यम से प्रदेश में सरल बनाया गया है। प्रदेश में कृषकों को कृषि के लिए आधुनिकतम उपकरणों पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इंडिया टुडे द्वारा प्रति वर्ष राज्यों को कृषि क्षेत्र में दो श्रेणी में पुरस्कृत किया जाता है। यह श्रेणियाँ ओवर ऑल बेस्ट तथा मोस्ट इंप्रूव्ड स्टेट इन एग्रीकल्चर हैं। मध्यप्रदेश को यह पुरस्कार कृषि से आय में वृद्धि के लिए नवीनतम तकनीकों को अपनाने और मंडी सुविधा को कृषकों के लिए सुलभ, सरल बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved