
नई दिल्ली। वियरेबल ब्रांड बोल्ट ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपने नए ईयरबड्स Boult Audio AirBass Propods X को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। इन बड्स को लंबी बैटरी लाइफ के साथ उतारा गया है। आइए आप लोगों को इन लेटेस्ट बड्स की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल में जानकारी देते हैं।
Boult Audio AirBass Propods X Price in India
इच्छुक ग्राहक जो बोल्ट ब्रांड के इस लेटेस्ट बड्स को खरीदना चाहते हैं वह Amazon से 1499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
AirBass Propods X Features
कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स को ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और यूएबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा है। बोल्ट ब्रांड के ये लेटेस्ट बड्स 32 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं, दावा किया गया है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर ग्राहकों को 100 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलेगा।
वॉटर रेसिस्टेंस के लिए ये डिवाइस IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस है। स्टीरियो मोड में केवल दोनों बड्स में सुनने के लिए आप इन्हें म्यूजिक और कॉल्स के लिए मोनोपोड्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कंफर्म के लिए इन बड्स को एक्स्ट्रा-सॉफ्ट सिलिकॉन टिप्स के साथ लाया गया है ताकि आपका अगर इन्हें लंबे समय तक लगाकर भी इस्तेमाल करते हैं तो आपको कंर्फट का अहसास हो।
Boult Earbuds टच-सेंसेटिव हैं यानी आप बड्स को टच कर वॉल्यूम को एडजस्ट, ट्रैक को चेंज और वॉइस असिस्टेंट कमांड को एक्टिवेट कर सकते हैं। बड्स सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक साथ देते हैं और चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे तक बड्स आप लोगों का साथ देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved