
उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य के साथ-साथ कालभैरव मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरु हो गया है। मंदिर के ठीक सामने काम अभी प्रारंभिक चरण में चल रहा है। कार्यों के चलते कालभैरव के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को घूमकर मंदिर तक जाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ से ज्यादा की लागत से महाकाल और रूद्रसागर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी तरह भगवान महाकाल के कोतवाल कालभैरव के प्राचीन मंदिर के परिसर में भी विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य अब शुरु हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved