
जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत रामपुर के इंद्रा नगर से गायब हुई पांच वर्षीय मासूम अमोली का शव 36 घंटे बाद ननि जोन कार्यालय के पीछे मंदिर के सामने बने एक बंद कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची का शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फै ली और लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। वही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व एफएसएल टीम के साथ कई थानों का बल मौके पर पहुंचा और कुएं की जाली खुलवाकर बच्ची के शव को बाहर निकलवाते हुए पीएम के लिये भेजा। वहीं बच्ची के शव मिलने के बाद क्षेत्रीयलोगों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
दोपहर 12 के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होने रामपुर चौराहे पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि रामपुर इंद्रा नगर निवासी शीला प्रजापति ने विगत दिवस रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि नगर निगम जोन कार्यालय क्रमांक 3 रामपुर गोरखपुर निवासी कुमारी अमोली प्रजापति उम्र 5 वर्ष 9 माह की 19 दिसंबर 2021 को दोपहर 2 बजे खेलते-खेलते घर से बिना बताए चली गई है।
बंद कुएं में सुबह मिला शव
आज सुबह जब पजिरन व आसपास के लोग व पुलिस बच्ची की तलाश कर रहीं थी, तभी बच्ची का शव ननि जोन क्रमांक-3 के पीछे एक मंदिर के समीप बने बंद कुएं में होने की जानकारी मिली। कुआं ऊपर से चारों ओर से लोहे की जाली से बंद है, जिस पर आशंका व्यक्त की जा रहीं है कि किसी ने बच्ची की हत्या कर शव को कुएं में फेंका होगा या फिर जिंदा ही बच्ची को कुएं में डाल दिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही पुलिस
बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पीएम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहीं है, ताकि बच्ची की मौत के कारणों का पता चल सके और साथ ही कोई सुराग पुलिस के हाथ लग सके। इसके साथ ही पुलिस की एक टीम बच्ची के घर से लेकर घटना स्थल तक आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की पतासाजी कर रहीं है, ताकि जल्द ही मामले का खुलासा हो सके।
शव रखकर किया चक्का जाम
आज मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद जैसे ही बच्ची का शव वापस घर पहुंचा तो परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। वहीं क्षेत्रीयजनों की आंखे भी नम दिखी तो वहीं उक्त वारदात को लेकर लोगों में भारी आक्रोश नजर आया। जैसे ही घर से मासूम की अंतिम विदाई का दौर शुरु हुआ तो लोगों की भारी भीड़ अंतिम यात्रा में शामिल होते गई और रामपुर चौराहे पर सैकड़ों की तादाद पर अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। वहीं मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे, जिन्होने जल्द ही पूरे मामले की जांच पड़ताल कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved