
मुंबई। बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर पराग सांघवी (Bollywood film producers Parag Sanghvi) को मुंबई में एक फ्लैट को लेकर धोखाधड़ी (Fraud regarding a flat in Mumbai) के एक मामले में गिरफ्तार (Parag Sanghvi arrested) किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सोमवार को 49 वर्षीय निर्माता को गिरफ्तार किया गया.
पराग सांघवी (Parag Sanghvi) के प्रोडक्शन हाउस (production house) ने ‘पार्टनर’, ‘भूत रिटर्न्स’ और ‘द अटैक ऑफ 26/11’ का निर्माण किया था. उन्हें उपनगरीय बांद्रा में टर्नर रोड पर स्थित दो फ्लैट तीसरे पक्ष को बेचने आरोप में गिरफ्तार (Arrested for selling two flats to third party) किया गया है. उन्होंने कहा कि फ्लैटों की कीमत 13.74 करोड़ रुपये आंकी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved