img-fluid

इंदौरः नगर निगम के कर्मचारियों की शर्मनाक हरकत, लड़की को गार्ड के साथ दुकान में कर दिया सील

December 24, 2021

इंदौर। इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) के कर्मचारियों ने फिर शर्मनाक हरकत (shameful act) की। इस बार टीम ने एक युवती और गार्ड को दुकान में सील (girl and guard sealed in shop) कर दिया। दोनों करीब 4 घंटे तक बंधक रहे। नगर निगम की टीम कचरा शुल्क वसूलने गयी। शुल्क नहीं मिला तो उसने ये हरकत कर दी।

ये वाकया अल्फा मार्केट का है। कचरा शुल्क वसूलने के लिए नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने पूरे मार्केट को सील कर दिया, लेकिन उससे पहले उसने दुकानें ठीक से खाली नहीं करायीं। इससे दुकान में काम कर रही एक युवती और एक सुरक्षा गार्ड अंदर ही बंद रह गए। नगर निगम की इस हरकत से व्यापारी गुस्से में हैं।

रेहड़ी वाले का सामान फेंका था
इंदौर में अभी एक हफ्ते पहले नगर निगम के कर्मचारियों ने राजवाड़ा के फुटपाथ पर एक रेहड़ीवाले का सामान फेंक दिया था और उसके साथ मारपीट की थी. उसके बाद आज एक बार फिर नगर निगम का अमानवीय चेहरा सामने आया है। शहर के एमजी रोड के अल्फा मार्केट को महज कुछ महिनों का कचरा शुल्क जमा न करने पर सील कर दिया गया। मार्केट का एक सुरक्षा गार्ड और एक युवती भी अंदर ही बंद रह गए।


बिना देखे मार्केट सील
मार्केट के व्यापारियों ने कुछ महीनों से कचरा शुल्क जमा नहीं किया था। इसी की वसूली के लिए निगम का अमला आज अल्फा मार्केट पहुंचा और बिना पूर्व सूचना के मार्केट के मेन गेट का शटर ताला लगाकर सील कर दिया। निगम कर्मचारियों की इस घोर लापरवाही से एक युवती वहीं बंद रह गयी। वो मार्केट के दूसरे फ्लोर पर एक दुकान में साफ सफाई कर रही थीय़ युवती के पास मोबाइल भी नहीं था कि इसलिए वो किसी को बता भी नहीं पाई. उसने कांच के अंदर से इशारा किया तब जाकर लोगों को पता चला।

4 घंटे बंद रही युवती
व्यापारियों ने आपस में चंदा करके निगम की टीम को कचरा शुल्क जमा कराया,तब जाकर चार घंटे बाद उस युवती को मुक्त किया गया. घबराई युवती ने बताया कि वो एक CCTV कैमरा शॉप में काम करती है और पूरे मार्केट में उनके अलावा कोई नहीं था।

बार बार अमानवीय हरकत क्यों?
ये पहली घटना नहीं जब नगर निगम के कर्मचारियों ने ये अमानवीय हरकत की हो. इससे पहले निगम कर्मचारियों ने बुजुर्ग भिखारियों को मवेशियों की तरह गाड़ी में भरकर शहर के बाहर छोड़ दिया था. जिसकी देश भर में आलोचना हुई थी. फिर पिछले हफ्ते रेहड़ी वाले का सामान फेंक कर उसके साथ मारपीट की थी।

Share:

  • उज्जैन महाकाल भस्मआरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश हुआ बंद, नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद फैसला

    Fri Dec 24 , 2021
    – 6 दिसंबर से ही शुरू हुआ था भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश उज्जैन। गुरुवार 24 दिसम्बर शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री की रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night curfew in Madhya Pradesh) की घोषणा के बाद उज्जैन महाकाल मंदिर (Ujjain, Mahakal Temple) में भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है। कोरोना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved