
आगर मालवा। शहरी क्षेत्र में बसों की अंधी रफ्तार व बस आगे निकालने की आपसी होड़ किसी दिन बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। जवाबदारो की अनदेखी का ही नतीजा है कि लापरवाह बस चालक न तो नियमों के पालन मे ध्यान दे रहे और न ही यात्रियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर दिखाई देते यहि कारण है कि प्रतिदिन बस स्टैड से रेंगते हुए निकलने वाली बसे राजमार्ग पर आते ही अंधी रफ्तार से दौडऩे लगती है। ऐसा नहीं है कि कोई जवाबदार अधिकारी का इन पर ध्यान न जाता हो सब कुछ खुल्ला दिखाई देने के बाद भी ऐसे बस चालकों पर किसी प्रकार की लगाम नहीं लगाई जा रही है। यदि इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में बसो की रफ्तार रही और जवाबदारो ने समय रहते इस पर लगाम नही लगाई तो निश्चित ही किसी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved