
दुर्ग। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले से एक दर्दनाक मौत (painful death) का मामला सामने आया है।यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक चोर चोरी (thief theft) करने के लिए गोडाउन (Godown) में घुस रहा था।मामला शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दुर्ग (Durg District)के गंजपारा में ऑटो पार्ट्स (auto parts) के गोडाउन का है ।
चोरी करने पहुंचे युवक को अपनी जान से हाथ धोना बैठा। मुकेश गोडाउन (Mukesh Godown) के रोशनदान और शटर के ऊपरी भाग से अंदर घुस रहा था, लेकिन वह बीच में ही फंस गया. इसके बाद वह न तो बाहर निकल सका और न ही गोडाउन के अंदर जा सका. वह काफी देर तक मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। पूरी रात युवक का सिर शटर और रोशनदान के बीच फंसा रहा, जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश ठाकुर के रूप में की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved