img-fluid

हरियाणा में बाप-बेटे ने कर दी सरपंच की बेरहम पिटाई, जानें क्‍या है पूरा मामला

December 28, 2021

नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) के पलवल के एक गांव में एक बेहद अजीबोगरीब मामला (strange case) सामने आया है. यहां सरपंच (head) द्वारा घर के सामने सड़क ना बनाए जाने से नाराज एक परिवार ने, कुछ साथियों के साथ मिलकर गांव के सरपंच के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसका वीडियो वायरल कर दिया.

पिटाई का यह वीडियो पलवल(video palwal) का है, जहां पलवल के एक गांव ताराका के सरपंच को गांव के ही एक परिवार के लोग बुरी तरह पीट रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक शख्स वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है. इसने अपने बेटे व अन्य साथियों के साथ मिलकर, सरपंच के साथ मारपीट की है.



पलवल पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में बेहद अजीब चीज सामने आई. आरोपी ने पुलिस को बताया कि सरपंच ने उनके घर के आगे रास्ता नहीं बनवाया, जिसको लेकर उनका परिवार नाराज था और इसी को लेकर काफी समय से उनकी अनबन चल रही थी. शाम को सरपंच बाइक पर अपने गांव लौट रहा था, तभी वेद प्रकाश ने हमला कर दिया.

वेद प्रकाश ने अपने बेटे और कुछ अन्य साथियों के साथ सरपंच अशोक पर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मारपीट व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां बाकी है, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Share:

  • चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस को लगा जोरदार झटका, दो विधायक bjp में शामिल

    Tue Dec 28 , 2021
    नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मची सियासी खींचतान का फायदा (BJP) उठा रही है। राज्य (State)  में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly elections) से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में भगदड़ शुरू हो गई है। पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister ) पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved