img-fluid

IT Raid: आयकर विभाग ने कन्नौज, मुंबई समेत 50 जगहों पर मारा छापा, सपा MLC पर बड़ी कार्रवाई

December 31, 2021

कन्नौज: आयकर विभाग (IT) ने टैक्स चोरी की जांच के तहत आज (शुक्रवार को) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इत्र कारोबारियों (Perfume Businessman) और कुछ अन्य से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कन्नौज, कानपुर, दिल्ली-एनसीआर, सूरत, मुंबई और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है. करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है. समाजवादी पार्टी (SP) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में दावा किया कि कन्नौज में उसके एमएलसी पुष्पराज जैन ​​पम्पी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

आयकर विभाग की कार्रवाई से सपा हुई आगबबूला
सपा के ट्विटर हैंडल से बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया गया, ‘पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार भाजपा के परम सहयोगी आयकर विभाग ने सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए हैं. डरी हुई भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, उत्तर प्रदेश चुनावों में आम है. जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब.’

राम गोपाल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
राज्य सभा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी अखिलेश यादव की लोकप्रियता से परेशान है. अखिलेश की रैली में जितनी भीड़ एक कोने में होती है उतनी भीड़ बीजेपी के बड़े से बड़े नेता की पूरी रैली में नहीं आती है. पहले तो इन्होंने गलती से अपने ही व्यापारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापा मार दिया था. जनता चुनाव में बीजेपी को जवाब देगी.


अखिलेश यादव ने हाल ही में लॉन्च किया था ‘समाजवादी इत्र’
राज्य में अगले साल के शुरू में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए पम्पी जैन ने ‘समाजवादी इत्र’ बनाया था, जिसे अखिलेश यादव ने हाल में लॉन्च किया था. सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग इत्र कारोबार और संबंधित व्यापारियों से जुड़ी कुछ कंपनियों के कई ठिकानों की तलाशी ले रहा है. जिन कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई है, अधिकारियों ने उनकी पहचान की पुष्टि नहीं की है.

सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने जीएसटी विभाग से इत्र का कारोबार करने वाली यूनिट और अन्य की तरफ से कथित रूप से फर्जी ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ का दावा करके संभावित आयकर चोरी के बारे में डिटेल लेने के बाद कार्रवाई शुरू की.

सीबीआईसी के तहत काम करने वाली जांच एजेंसी डीजीजीआई ने हाल में कानपुर और कन्नौज में शिखर पान मसाला, एक ट्रांसपोर्टर और अन्य के खिलाफ छापेमारी की थी. मामले में इत्र व्यापारी पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया और 197 करोड़ रुपये से अधिक नकद धन राशि के अलावा 26 किलोग्राम सोना और भारी मात्रा में चंदन का तेल जब्त किया गया. आयकर विभाग, सीबीडीटी के तहत कार्य करता है.

डीजीजीआई के छापे और नकदी की बरामदगी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर में एक रैली के दौरान नकदी जब्ती को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘2017 से पहले भ्रष्‍टाचार का जो इत्र उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में छिड़क रखा था, वह फिर सबके सामने आ गया है.’

Share:

  • UP Election: सपा को लगा एक और झटका, ये दिग्गज नेता हुआ बीजेपी में शामिल

    Fri Dec 31 , 2021
    नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को विधानसभा चुनाव से पहले एक और झटका लगा है. सपा के विधान परिषद सदस्य (MLC) और पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश (Shatarudra Prakash) ने शुक्रवार को अपने समर्थकों समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. प्रकाश ने BJP मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved