
जबलपुर। साल के अंत में जबलपुर पुलिस ने रिकार्ड कायम किया है, पिछले चार वर्षो की तुलना में वर्ष 2021 में पुलिस ने सर्वाधिक गुम हुए मोबाईल को तलाश कर उनके धारकों को वापस किये है। पुलिस ने इस वर्ष 611 मोबाईल ढूढ़कर नया रिकार्ड बनाया है, जिनकी कीमत करीब 80.88 लाख रुपये है। आज शुक्रवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने गुमे हुए 161 मोबाईल धारकों को वापस किये, जिससे उनके चेहरे पर खुशी लौटी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके।
इस वर्ष ऐसे बढ़े मोबाईल ढूढऩे के आकड़े
2021 के प्रथम चरण में 109 मोबाईल
वर्ष 2018 – 318 मोबाईल
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved