
नई दिल्ली। नया साल 2022 शुरु हो चुका है। नए साल पर लोगों के नए प्लान होते हैं और नई उम्मीदें, ऐसे में अगर साल की शुरुआत में बैंक से जुड़ा कोई करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, जनवरी में कुल 16 दिन बंद बैंक बंद रहने वाले हैं। इसलिए आपके के लिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखना बेहद जरूरी है।
पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद
आज नए साल के पहले दिन से पूरे महीने 16 दिन बैंकों में विभिन्न छुट्टियों के चलते काम-काज नहीं होगा। यानी साल के पहले महीने बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। गौरतलब है कि देशभर में अगल अलग दिनों पर बैंकों की छुट्टिया होती हैं। इन 16 दिनों में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहने वाले हैं।
राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जनवरी में त्योहारों के कारण कई दिन बैंक के बंद होने का एलान किया है। हालांकि, ऑनलाइन मोड में बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। राज्यों में अलग-अलग दिन त्योहार के कारण छुट्टी रहने वाली है। कई राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।
जनवरी 2022 बैंक छुट्टियों की लिस्ट
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved