
जबलपुर। गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी निवासी एक पत्नी ने अपने पति की प्रताडऩा से तंग आकर एसिड पी लिया और जान देने की कोशिश की। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है्र प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि आरोपी पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध है लेकिन वह मामले में पर्दा डालने के लिए पत्नी पर आरोप लगाकर उसे प्रताडि़त करता था, जिससे तंग आकर महिला ने उक्त आत्मघाती कदम उठाया।
गोराबाजार पुलिस ने बताया कि पूजा कुशवाहा महिला बिलहरी कृपाल स्टोर निवासी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई पूजा के पति रामदयाल कुशवाहा के संबंध किसी दूसरे से है। इसी वजह से वह उसकी बेटी को रोजाना परेशान करता हैै। रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर बेटी ने एसिड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश। पुलिस ने शिकायत पर मामले को जांच में लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पूजा कुशवाहा की शादी 2015 में रामदयाल से हुई थी। शादी के पहले रामदयाल ठीक-ठाक था लेकिन इसके बाद वह बेटी को प्रताडि़त करने लगा। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
महिला ने एसिड पिया है जो अब खतरे से बाहर है। उसके पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, फिलहाल वह अपनी पत्नि के पास है।
सहदेव साहू, टीआई गोराबाजार
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved