
नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स Indian Council of World Affairs(ICWA) का ट्विटर अकाउंट हैक (twitter account hacked) कर लिया गया है. कथित हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर एलन मस्क (Elon Musk) कर दिया है. बता दें कि हैक (hack) करने के बाद अकाउंट पर ठीक उसी तरह का कॉन्टेंट प्रचारित किया जा रहा है, जो कि पीएम मोदी(PM Modi) के अकाउंट हैक होने के बाद किया गया था.
बता दें कि ICWA का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद देर रात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन Indian Medical Association (IMA) और मान देसी महिला बैंक का ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया है. इनके नाम भी एलन मस्क कर दिए हैं. इन अकाउंट पर क्रिप्टो करंसी से संबंधित लिंक शेयर किए जा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved