
लंदन। ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद भले ही उड़ा दी हो, लेकिन वो कड़े फैसले लेने को तैयार नहीं है. मंगलवार को यहां दो लाख से ज्यादा केस दर्ज (More than two lakh cases registered) किए गए. पिछले कुछ वक्त से संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर माना जा रहा था कि सरकार लॉकडाउन (Lockdown) जैसे कड़े कदम उठा सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) ने इससे इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया जाएगा.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की रफ्तार में भी तेजी आई है. जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए एक्सपर्ट्स कड़े नियम लागू करने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन सरकार इसके लिए फिलहाल तैयार नहीं. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक गतिविधियों को बंद किए बिना भी इंग्लैंड COVID-19 संक्रमण को बेकाबू होने से रोक सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved