
नयी दिल्ली । भारत और अमेरिका (India and US) पश्चिमी प्रशांत (Western Pacific) में गुआम (Guam) के एंडरसन वायु सेना बेस (Anderson Air Force Base) में बहुराष्ट्रीय पनडुब्बी रोधी युद्ध (Multinational Anti-Submarine Warfare) एएसडब्ल्यू अभ्यास ‘सी ड्रैगन 2022’ (Sea Dragon 2022) के लिए अन्य भागीदार देशों के साथ शामिल हुए। अमेरिका की नौसेना (US Navy) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
यूएस इंडो पैसिफिक कमांड के अनुसार, “सी ड्रैगन अमेरिका के नेतृत्व वाला बहु-राष्ट्रीय अभ्यास है जिसे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में पारंपरिक तथा गैर-पारंपरिक समुद्री सुरक्षा चुनौतियों के जवाब में एक साथ संचालित करने के लिए पनडुब्बी रोधी युद्ध रणनीति का अभ्यास और चर्चा करने के लिए तैयार किया गया है।”

गौरतलब है कि इस अभ्यास का रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स, रॉयल कैनेडियन एयर फ़ोर्स, भारतीय नौसेना, जापान की मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स और रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया नौसेना हिस्सा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved