img-fluid

आज फिर टूटे सोने-चांदी के भाव, कीमतों में आई बड़ी गिरावट

January 07, 2022

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के सर्राफा बाजार (bullion market) में आज सोना 301 रुपये टूटकर 46,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold) 46,716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, वही चांदी (Silver) की कीमत भी 402 रुपये की गिरावट के साथ 59,044 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,446 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज से प्राप्त हुई।

सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में हानि के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस पर रह गया, जबकि चांदी 22.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल (Tapan Patel) ने बताया की, ”न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स (Exchange Comex) में आज सोने का भाव गिरावट के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इससे सोने की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली। सोने की कीमतों पर दबाव अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि के कारण रहा।”


साल 2021 में सोने में ग्लोबल मार्केट (global market) में 3.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जो 2015 के बाद की इसकी सबसे बड़ी सालाना गिरावट है। सेंट्रल बैंक (central bank) धीरे-धीरे कोरोना महामारी के दौरान उठाए गए राहत के कदमों को अब महंगाई से निपटने के लिए पीछे खींचते नजर आ रहे हैं, जिसका असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है।

यदि आप इन रेट्स का पता घर बैठे लगाना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल (missed calls) देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप सोने की लेटेस्ट कीमतो के बारे में पता लगा सकते हैं, और सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है, ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस (License), रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर (Registration and hallmark number) गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।

Share:

  • जबलपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता की बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    Fri Jan 7 , 2022
    जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत रामनगर (Ramnagar under Adhartal police station) निवासी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री (BJP) और वरिष्ठ नेता मोती कश्यप (Moti Kashyap) की बेटी ने शुक्रवार की शाम अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved