
बारा: बिहार के बारा में एक युवक ने अपने ही अपहरण (Kidnapping) की साजिश रच डाली और ठेकेदार मामा से 20 लाख रुपये की फिरौती (ransom) मांग ली. परिजनों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और मोबाइल लोकेश को ट्रेस किया तो सारा मामला फर्जी पाया गया. इस मामले में पुलिस युवक और उसके छोटे मामला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल युवक को कारोबार (business) करने के लिए रुपयों की जरूरत थी. इसलिए उसने अपहरण की साजिश रची. आरोपी के बड़े मामा ठेकेदार हैं इसलिए 20 लाख रुपये की डिमांग की गई. इस साजिश में आरोपी (charged) के छोटे मामा ने साथ दिया. फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं.
झूठी निकली अपहण की कहानी
बीती 6 जनवरी को युवक नीतीश के मोबाइल से उसके ठेकेदार मामा राजकुमार को एक तस्वीर भेजी गई थी. जिसमें आरोपी नीतीश के हाथ पैर बंधे हुए थे. साथ ही नीतश का अपहरण करे जाने की बात कही गई थी और 20 लाख रुपये मांगे गए थे.
पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया आरोपी
पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की और सारा मामला खुलकर सबके सामने आ गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि रुपयों के लालच में उसने अपहरण का झूठा नाटक किया था. जिसमें उसका छोटा मामा भी शामिल था.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है अभी मामले की जांच जारी है. पूछताछ ने आरोपी ने बताया कि कारोबार करने के लिए उसे कुछ रुपयों की दरकार थी. इसलिए उन्होंने ऐसा किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved