img-fluid

पिछड़े और सामान्य कमजोर वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देंगे

January 10, 2022

  • मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नीट में आरक्षण फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार माना

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी तथा पीजी में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को 10 फीसदी आरक्षण के कोटे को बरकरार रखकर इन वर्गों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सोच और नीति पर मुहर लगाई है। सिंह ने इस निर्णय के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़े और सामान्य कमजोर वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देगी।


भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नीट के ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी को 27 प्रतिशत तथा सामान्य गरीब वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय किया था। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोर्ट का यह निर्णय उन सभी के मुंह पर तमाचा है, जो ओबीसी तथा सामान्य निर्धन वर्ग की विरोधी पार्टी बता कर उसके खिलाफ गलत प्रचार करते आये हैं।

 

Share:

  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर खेतों की ओर दौड़े रहे कलेक्टर

    Mon Jan 10 , 2022
    प्रभावित जिलों में सर्वे का काम तत्काल शुरू, राहत भी जल्द मिलेगी भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से दो दर्जन से ज्यादा जिलों में फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। शनिवार-रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved