उज्जैन। पीडब्ल्यूडी की रिटायर्ड इंजीनियर शोभा खन्ना (Shobha Khanna, retired engineer of PWD) से 4 लाख रू. की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। सायबर सेल ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। यह गौरतलब है कि उक्त महिला से पूर्व में भी 1 लाख रूपये की ऑन लाइन ठगी की जा चुकी है। महिला दूसरी बार चकमा खा गई और ठगी का शिकार हो गई।
बुधवार को सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सायबर सेल को लिखित में की गई शिकायत में शोभा खन्ना ने बताया कि मोबाइल सिम की केवायसी अपडेट करने का मैसेज आया था। उन्होंने जब क्लिक किया और प्रोसेस प्रारंभ की तो उनसे ओटीपी मांगी गई। जब ओटीपी डाली तो बैंक से एक संदेश आया जिसमें लिखा था कि उनके खाते से 4 लाख रूपये ट्रांसफर किए गए हैं। इस पर वे चौंकी और माधवनगर थाना पहुंची। वहां से सायबर सेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार विवेचना जारी है। शोभा खन्ना के अनुसार पूर्व में भी उनके अकाउंट से 1 लाख रूपये की ऑन लाइन ठगी हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved