
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा प्रदेश सरकार को शराबबंदी को लेकर जो समय सीमा दी थी, वह आज खत्म हो रही है। ऐसे में उमा ने फिर शराबबंदी को लेकर आंदोलन की बात कही है। हालांकि वे शराबबंदी को लेकर कब मैदान में उतरेंगी, ये अभी तय नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा है कि वे मप्र में शराबबंदी करवाकर ही रहेंगी। उमा आज संक्रांति पर पश्चिम बंगाल में गंगासागर स्नान के लिए गई हैं। वहां से लौटकर वे अपनी रणनीति का खुलासा करेंगी। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर लेकर सिर्फ तारीख में मेरा हाथ नहीं है, ये जो ओमिक्रॉन है। ये तो मुझे पता नहीं होता है। दो साल से मेरी तारीख बदल रही है, पिछले साल मुझे महिला दिवस से यह शुरू करना था, लेकिन नहीं कर पाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved