
भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा नेसंक्रांति पर अपने चुनाव क्षेत्र दतिया में डोर-टू-डोर कार्यक्रम में जनता से मुलाकात की। उन्होंने नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर नागरिकों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। मंत्री डॉ. मिश्रा ने नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनमें मिले लाभों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतें।
कोरोना से बचाव के लिये मास्क लगाने के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करें। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है। दतिया विधानसभा क्षेत्र में डॉ. बाबा साहब की सर्वाधिक मूर्तियाँ स्थापित कराई गई हैं। डॉ. मिश्रा ने गाँव में शांतिधाम निर्माण के संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को शांति-धाम का निर्माण करने के निर्देश दिये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved