img-fluid

पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने बीजेपी का दामन छोड़ सपा का थामा हाथ

January 16, 2022

नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) को लगा एक और बड़ा झटका। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बाद योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान अखिलेश यादव केखेमे में पहुंच चुके है। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर रविवार को दारा सिंह चौहान ने बीजेपी (BJP) का दामन छोड़ सपा ( (BJP)) का हाथ थाम लिया है। अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई, जिसके बाद पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर बनाई गई थी पर विकास कुछ चुनिंदा लोगों का ही किया गया।


बता दें कि दारा सिंह चौहान ने बीते दिनों सरकार को लेटर लिख इस्तीफा दिया था। राज्यपाल को भेजे गए लेटर में दारा सिंह (Dara Singh) ने लिखा था, मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए काम किया, लेकिन योगी सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों (backward, deprived, dalits, farmers. unemployed youth) की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। कयास लगाए जा रहे थे कि दारा सिंह समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे। उधर, अखिलेश यादव ने भी दारा सिंह से मुलाकात के बाद एक फोटो के साथ ट्वीट किया था।

स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह दारा सिंह चौहान भी बीजेपी में आने से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता था। 2015 में वह बसपा का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। तीन के बार के सांसद को तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई थई। चौहान को ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष भी बनाया गया। मधुबन विधानसभा सीट से जीतने के बाद उन्हें योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया।

Share:

  • हत्या का बदला लेने खूनी गैंगवार

    Sun Jan 16 , 2022
    एक महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल फायरिंग में दो सगे भाई घायल, एक युवती के गले में गुप्ती लगी, तीन को मामूली चोट आई भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते खूनी गैंगवार हो गई। इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दो सगे भाईयों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved