img-fluid

इसी साल तय होगी परिणीति चोपड़ा की शादी? करण जौहर का खुलासा

January 17, 2022

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Bollywood actress Parineeti Chopra) कब शादी करेंगी? ये एक ऐसा सवाल है जिसके जवाब का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन अब इस सवाल का जवाब करण जौहर (Karan Johar) ने दे दिया है. इस बात का खुलासा हाल ही में आए प्रोमो में हुआ. इस प्रोमो में करण जौहर(Karan Johar) ने परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर बड़ा खुलासा (Big disclosure about Parineeti Chopra’s marriage) किया.



परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द ही रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ (Hunarbaaz) को जज करती नजर आएंगी. इस शो में एक्ट्रेस के साथ करण जौहर(Karan Johar) के अलावा मिथुन चक्रवर्ती भी शो को जज करते दिखेंगे. इसी शो का एक प्रोमो आया है. इस प्रोमो में करण जौहर (Karan Johar) कह रहे हैं- ‘मैं कपल के लिए बहुत लकी हूं. काफी मैच मेकिंग किया है और सक्सेसफुल भी रहा हूं.’ इस पर परिणीति ने कहा- ‘मेरा तो कभी मैच मेकिंग किया नहीं तुमने.’ जवाब में करण कहते हैं- ‘आगे-आगे देखो होता है क्या. तुम्हारा भी इसी साल हो जाएगा पक्का.’
इस प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि भारती सिंह कहती हैं- ‘परी चाहती हैं कि कलर्स वाले कहीं उनका रिश्ता बना दें.’ इसके बाद भारती और हर्ष शो में आए कंटेस्टेंट्स को लेकर उनसे कनेक्शन सेट करने के लिए कहती हैं.वहीं करण जौहर एक कंटेस्टेंट को देखकर कहते हैं- ‘मैं आज तुम्हें दावे के साथ ये कह सकता हूं कि तुम आज यहां से सिंगल घर नहीं जाओगी.’
इस वीडियो को कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘परिणीति के मैचमेकर बने करण, क्या ढूंढ पाएंगे वो उनका द वन. देखिए हुनरहबाज. देश की शान 22 जनवरी से हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर.’
परिणीति (Parineeti Chopra) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘उंचाई’ में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वे महानायक अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेजॉन्गपा संग स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. इसके अलावा परिणीति संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में होंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल होंगे.

Share:

  • संजय गांधी ताप विद्युत गृह की दो इकाइयां बंद

    Mon Jan 17 , 2022
    तकनीकी कारणों से संजय गांधी विद्युत गृह की दो इकाइयों को बंद कर दिया गया है। प्रबंधन के अनुसार अभी चार दिन का कोयला है। भोपाल। संजय गांधी ताप विद्युत गृह की दो इकाइयां तकनीकी कारणों से बंद हो गई हैं। हालांकि यह खबर भी सामने आ रही है कि कोयले की कमी के चलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved