जबलपुर। घमापुर थानांतर्गत कुचबंधिया मोहल्ले (Kuchbandiya locality under Ghamapur police station) में भाई की शादी (brother’s wedding) में आधी रात को डीजे बजाना बारातियों को भारी पड़ गया, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल डीजे जब्त कर मामला दर्ज किया तो वही मौके का फायदा उठाकर आरोपित मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है ।
शुक्रवार को थाना प्रभारी घमापुर गंगाराम चंद्रवंशी ने बताया कि मोहल्ले वालों के द्वारा गुरूवार रात लगभग 2-30 बजे कुचबंधिया मोहल्ले में तेज आवाज में डीजे साउंड बाक्स बजने की सूचना पर पहुंची, मौके पर पुलिस ने देखा कि काफी तेज आवाज में डीजे साउण्ड बज रहा था लगभग 100 लोग डांस कर रहे थे । डीजे साउण्ड की तेज आवाज कानों पर काफी तेज प्रभाव पड़ रहा था, आसपास मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। जानू कुचबंधिया, शुभम कुचबंधिया एवं जैकी कुचबंधिया खड़े हुये थे जैकी कुचबंधिया बिना मास्क लगाये खड़ा था, जिनकों पूर्व में भी डीजे बंद करने के संबंध मे हिदायत दी गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved