
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन के तहत अब तक 161.81 करोड़ वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी है. इसमें शनिवार शाम 7 बजे तक दी गई 61 लाख से अधिक डोज भी शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 92.69 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम पहली डोज दी गई है, जबकि 68.32 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज दी (68 crore citizens have been fully vaccinated) जा चुकी हैं. मंत्रालय के मुताबिक, 10 जनवरी से अब तक 79,78,438 प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) दी गई है.
6 करोड़ लोग दूसरी डोज के लिए बाकी
डॉ पॉल ने कहा था कि साढ़े 6 करोड़ लोग अब भी ऐसे हैं जिनकी दूसरी डोज का समय हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी को अपनी दूसरी खुराक लेनी चाहिए. जो लोग पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं वे न केवल अपने लिए खतरा हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी.’’ देश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,37,704 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21,13,365 हो गई है, जो पिछले 237 दिनों में सर्वाधिक हैं. वहीं 488 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,88,884 हो गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 17.22 फीसदी दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत रही.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved