img-fluid

युवक पर तलवार से जानलेवा हमला

January 23, 2022

  • गोरखपुर बृजमोहन नगर क्षेत्र में वारदात

जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत रामपुर बृजमोहन नगर में बीती रात बदमाशों ने अपने साथियों के साथ जा रहे एक युवक को रोक लिया और पुराने विवाद पर उससे गालीगलौज करते हुए तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक के चेहरे व शरीर पर गंभीर चोटे आई है। जिसे उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि बृजमोहन नगर में झगडा होने की सूचना पर पहुंचंी पुलिस को ज्ञात हुआ कि घायल राजा यादव को मेडिकल कालेज ले जाया गया है।


मेडिकल कालेज पहुंचने पर घायल राजा उर्फ भटा उम्र 24 वर्ष निवासी टेंडर 2 बृजमोहन नगर रामपुर ने बताया कि वह आटो चलाता है। रात 10 बजे अपने साथी शंकर लाल पाण्डे एवं प्रेम सिंह ठाकुर के साथ सामुदायिक भवन टेंडर 1 सें अपने घर जा रहा था। टैंडर 2 तिराहे पर दुर्गा मंदिर के सामने पहुंचा। जहॉ पहले से खड़े तनु उर्फ अनुज रैकवार, आयुष उर्फ लपरा, रवि केवट, एवं रितिक उर्फ लड्डू ने उसे रास्ते मे रोक लिया तथा पुरानी रंजिश पर से गालीगलौज करने लगे। उसने गालीगलौज करने से मना किया तो आयुष, रवि, रितिक ने उसे पकड़ लिया तथा तनु उर्फ अनुज ने जान से मारने की नीयत से उस पर तलवार से हमला कर नाक, ऑख, हाथ, सिर में चोटे पहुंचा दी। उसके दोस्तों ने बीच बचाव किया तो चारों गालीगलौज करते हुये भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

  • अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

    Sun Jan 23 , 2022
    जबलपुर। हनुमानताल पुलिस ने बाबा टोला मदार छल्ला के समीप घेराबंदी कर एक शराब तस्कर को दबोचा, वहीं उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि बीती मुखबिर से सूचना मिली कि मदार छल्ला के नीचे दुर्गा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved