
बीजिंग। बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics 2022 ) शुरू होने से ठीक दो सप्ताह पहले चीन (China) ने ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. यहां अब एक बार फिर एनल स्वाब (Anal Swab) यानी गुदा से नमूने लेने के विवादास्पद नियम को लागू कर दिया गया है. चीनी समाचार पत्र ‘द बीजिंग न्यूज’ के अनुसार, बीजिंग (Beijing) में एक अपार्टमेंट में कम से कम 27 लोगों के नमूने मलद्वार (Samples of 27 people were taken from the anus) से लिए गए. इनमें एक 26 साल की महिला भी शामिल थी.
गुदा परीक्षण (anal test) के तहत मलाशय में दो इंच (5 सेमी) तक एक टेस्टिंग किट को डाला जाता और इसे कई बार घुमाया जाता है. लैब में जांच करने से पहले स्वाब को हटा दिया जाता है. चीनी डॉक्टरों का मानना है कि इस तरीके से कोरोना की ज्यादा सटीक जांच होती है.
टिकटों की बिक्री रद्द
कोरोना की दहशत के बीच अब सिर्फ चुनिंदा दर्शकों को ही स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि देश में कोरोना मामलों की संख्या मार्च 2020 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. चीन ने इस सप्ताह की शुरुआत में ओलंपिक के लिए आम दर्शकों के लिए टिकटों की बिक्री रद्द कर दी. ओलंपिक मशाल रिले को भी आम जनता से दूर रखा गया है.
4 से 20 फरवरी तक ओलंपिक
2022 शीतकालीन ओलंपिक आगामी 4 से 20 फरवरी 2022 तक चीन की राजधानी बीजिंग समेत उसके पड़ोसी शहरों यानकिंग और चोंगली के नजदीक स्थानों पर होने वाला है.
कड़ी पाबंदियां लगाई गईं
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 15 जनवरी को पहला ओमिक्रॉन केस आने के बाद बीजिंग में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है. साथ राजधानी में 11 कोविड मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, ओमिक्रॉन मामले की पुष्टि होने पर हैडियन जिले के आवासीय क्षेत्र को बंद कर दिया गया है, जिसमें लोगों को अंदर और बाहर जाने से रोकने के लिए कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.
जीरो कोरोना पॉलिसी
चीन में ‘जीरो कोरोना पॉलिसी’ लागू है यानी कोरोना का एक मरीज मिलने पर भी सख्त से सख्त लॉकडाउन लगाने का प्रावधान है. इस दौरान लोगों को घरों में ही कैद रहना होता है. अब ओलंपिक के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही के चलते चीन की प्रतिष्ठा कम न हो, इसलिए गुदा स्वाब का नियम लागू कर दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved