
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोरोना वायरस (COVID-19 positive) से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी गौतम गंभीर ने खुद मंगलवार (25 जनवरी) को ट्वीट कर दी है। गौतम ने अपने ट्वीट में अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड-19 टेस्ट कराने की अपील की है। गौतम गंभीर को कोरोना के हल्के लक्षण है। उन्होंने लोगों को कोविड से सतर्क रहने की सलाह दी है।
गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, ”हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैंने आज कोविड-19 (COVID-19 positive) के लिए सकारात्मक पाया गया हूं। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण करवाएं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved