img-fluid

रूसी आक्रमण के डर से यूक्रेन की महिला ने खरीदी ऑटोमैटिक राइफल, कहा- रक्षा के लिए करूंगी फायरिंग

January 26, 2022

कीव। यूक्रेन की एक मां (Ukrainian woman) ने अपने परिवार की रक्षा के लिए(to protect the family) रूसी आक्रमण के डर (fear of Russian invasion) से अपनी खुद की ऑटामैटिक राइफल, हेलमेट और कैमो गियर खरीदे हैं. उन्होंने राइफल पर करीब एक लाख रुपये (Purchased automatic rifle to protect the family) खर्च किए. तीन बच्‍चों की 52 साल की मां मारियाना झागलो (mariana zagalo) ने रूसी आक्रमण के डर से खुद की रकम से ऑटोमैटिक राइफल, हेलमेट और कैमो गियर खरीदे (Purchased automatic rifle to protect the family) हैं. मारियाना झागलो (mariana zagalo) ने कहा कि यदि मुझे फायरिंग की जरूरत पड़ी तो मैं फायरिंग कर दूंगी.


मारियाना ने सबसे अच्‍छी राइफल पाने के लिए सैनिकों से बातचीत की और फिर एक ऑटोमैटिक राइफल पर 1300 डॉलर खर्च किए. तीन बच्‍चों की मां ने एक ज़ब्रोयार जेड -15 कार्बाइन खरीदी जो एक शिकारी राइफल थी लेकिन मारियाना ने इसे हिरणों को मारने के लिए नहीं खरीदी थी बल्‍क‍ि अपने परिवार के दुश्‍मनों को उड़ाने के लिए खरीदी है. उसने 1,000 डॉलर में एक हेलमेट, स्नो छलावरण, फ्लैक जैकेट, गोला-बारूद पाउच, जूते और ब्रिटिश सेना की अतिरिक्त वर्दी भी खरीदी.
उन्‍होंने द टाइम्स को बताया, “एक मां के रूप में मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे यूक्रेन की समस्याओं को विरासत में लें या इन खतरों को उन तक पहुंचाया जाए. बेहतर होगा कि मैं अभी इससे निपट लूं. अगर आगे तक बात जाती है तो हम कीव के लिए लड़ेंगे. हम अपने शहर की रक्षा के लिए लड़ेंगे.” मारियाना, कीव में रहती हैं. ये एक ऐसा शहर है जिसे रूस में ‘रूसी शहरों की मां’ के रूप में जाना जाता है.

Share:

  • भारत-चीन तनाव के बीच दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्‍ते हो रहे गहरे, चीन से भारत का आयात 100 अरब डॉलर पहुंचा

    Wed Jan 26 , 2022
    नई दिल्ली। भारत (India) और चीन(China) के बीच रिश्तों के उतार-चढ़ाव की खबरें आती रहती हैं। लेकिन दोनों देशों के रिश्ते व्यापार क्षेत्र में और गहरे (india china ties deepen in trade area) हो रहे हैं। कैलेंडर वर्ष 2021 में पहली बार चीन से भारत में आयात लगभग 100 अरब डॉलर (Imports from China into […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved