img-fluid

लता मंगेशकर की सेहत में आ रहा सुधार, 17 दिन हो चुके ICU में है भर्ती

January 26, 2022

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) की सेहत में सुधार (health improvement) देखने को मिल रहा है. लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) देश की शान हैं और देशभर के लोगों की भावनाएं उनके साथ जुड़ी हैं. जबसे लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) की तबीयत खराब (sick) हुई है तबसे सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. 8 जनवरी, 2022 को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए जाने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के अस्पताल में एडमिट किया गया. सिंगर की हेल्थ को लेकर परिवार की ओर से नया स्टेटमेंट आया है.



लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की फैमिली ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा- ”लता जी की सेहत में सुधार देखने को मिला है मगर वे अभी भी ICU में हैं. डॉक्टर प्रतीत समदानी की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. उनकी सेहत पर रोज अपडेट दे पाना मुमकिन नहीं है. ये पूरी तरह से फैमिली की प्राइवसी का मामला है. हम आप सभी लोगों से ये रिक्वेस्ट करते हैं कि मामले की गंभीरता को समझने की कोशिश करें. अफवाहें फैलाने से बचें और लता जी की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें. आप लोगों के सहयोग के लिए हम शुक्रगुजार हैं.”
लता मंगेशकर जल्द ठीक हो जाएं इसके लिए दुनियाभर के लोग प्रार्थना कर रहे हैं. अनुपम खेर, किरण खेर और स्मृति ईरानी ने लता जी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी है. सिंगर को एडमिट हुए 17 दिन हो चुके हैं और अब उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है.
सिंगर अपने फैंस को काफी पसंद करती हैं और हर छोटे-बड़े अवसर में वे फैंस संग सोशल मीडिया के जरिए जुड़ती हैं. सिंगर ने 70 साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया है और अपनी सिंगिंग से सभी को इंप्रेस किया है.

Share:

  • हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे संग Kissing केस में शिल्पा शेट्टी को बड़ी राहत, 15 साल बाद मिली माफी, जानें पूरा मसला

    Wed Jan 26 , 2022
    जयपुर। हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे (Hollywood actor Richard Gere) द्वारा सार्वजनिक स्थल पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को KISS करने वाले मामले (Shilpa Shetty-Richard Gere kissing Case) में एक्ट्रेस को राहत मिल गई है. 15 साल के बाद कोर्ट ने इस मामले में एक्ट्रेस को माफी देकर उन्हें अपराध मुक्त कर दिया है. शिल्पा शेट्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved