img-fluid

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर WHO ने चेताया, कहा- ओमिक्रॉन से कहीं ज्यादा हो सकता है खतरनाक

January 28, 2022

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट(corona virus new Variant) ओमिक्रॉन (Omicron ) की वजह से दुनिया भर में संक्रमण के मामलों में उछाल आया है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने गुरुवार को कहा कि पिछले सप्ताह पूरे विश्व में कोरोना के 2.1 करोड़ मामले सामने आए (2.1 crore cases of corona were reported) जो कि इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इस समय कोविड-19 की तीसरी लहर (Covid Third Wave) कितनी तीव्र है. दुनियाभर के रिसर्चर्स का मानना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट कोविड (corona virus new Variant Omicron) का अंतिम वेरिएंट (Next Variant) नहीं है. डब्ल्यूएचओ (WHO) के वैज्ञानिकों का मानना है कि कोविड-19 का एक और वेरिएंट जो कि ओमिक्रॉन से भी तेज गति से फैलेगा वह जल्द ही दुनिया में देखने को मिल सकता है.



विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक अधिकारी ने हाल ही कहा था कि ओमिक्रॉन (Omicron) के अतिरिक्त दुनिया में एक नया वेरिएंट जल्द ही देखने को मिल सकता है. वैज्ञानिक ने यह भी माना कि साथ ही यह नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new Variant) से कहीं ज्यादा तेज गति से फैलने वाला हो सकता है.
सोशल मीडिया में एक चर्चा के दौरान डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक मारिया वान केरखोव (Maria Van Kerkhove) ने कहा था कि कोविड मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. हालांकि उन्होंने ने कहा कि ओमिक्रॉन उतना खतरनाक नहीं रहा जितना कि कोविड के पिछले वेरिएंट रहे. उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि कोविड का अगला वेरिएंट इससे कही ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
मारिया ने कहा कि अभी पूरी दुनिया के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोविड का अगला वेरिएंट किस तरह से रिएक्ट करेगा और क्या है अधिक जानलेवा होगा या कम खतरनाक. उन्होंने कहा कि लोग इस भ्रम में न पड़ें कि बीतते समय के साथ कोरोना के वेरिएंट कमजोर हो जाएंगे और कम लोग बीमार पड़ेंगे. उन्होंने कहा हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगला वेरिएंट कम खतरनाक हो लेकिन इसकी गारंटी नहीं ली जा सकती.
डब्ल्यूएचओ वैज्ञानिक ने कहा कि जब तक कोरोना का संक्रमण है तब तक कोविड-19 प्रोटोकॉल का प्रयोग करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले संस्करण में वैक्सीन से खुद का बचाव करने की क्षमता भी होगी और यह ओमिक्रॉन से अधिक गति से संचरित हो सकता है.

Share:

  • श्रीलंका में पुरानी-सस्ती गाडि़यों को खरीदने करोड़ों देने को तैयार लोग, जानें क्‍यों मची मारामारी

    Fri Jan 28 , 2022
    कोलंबो। दिवालिया होने के कगार पर खड़ा श्रीलंका(Sri Lanka on the verge of bankruptcy) सभी जरूरी सामानों की कमी से जूझ (Struggling with shortage of essential goods) रहा है. सुपरमार्केट खाली (supermarket empty) हो चुके हैं और रेस्तरां खाद्य वस्तुओं की कमी के कारण बंद (Restaurant closed due to shortage of food items) पड़े हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved