
जबलपुर। अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुर्दा में कयूम बाबा की मस्जिद के पास खुले मैदान में मोहम्मद इसराईल नाम का व्यक्ति अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से को आटो में मशीन के द्वारा गैस भर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जहॉ खुले मैदान में कच्ची सड़क के किनारे एक व्यक्ति बिना नम्बर की आटो में गैस भरते दिखाई दिया आटो चालक पुलिस को देखकर आटो लेकर भाग गया। घेराबंदी कर गैस भरने वाले को पकड़ा, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मोह. इसराईल अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी लेमागार्डन गोहलपुर बताया। जिसके कब्जे से 2 गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 1 विधुत मोटर जप्त करते हुये आरोपी मोह. इसराईल के विरूद्ध धारा 285 भादवि एंव 3, 7 ई.सी.एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved