राजगढ़। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र (Narsinghgarh police station area) के ग्राम छोटी बैरसिया में तीन सप्ताह पहले खेत में फैले बिजली के तारों की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को लापरवही बरतने पर पड़ोसी खेत वाले के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
एएसआई जीएस.मरावी के अनुसार 9 जनवरी को ग्राम हिनौती रोड स्थित खेत पर काम करने के दौरान काजल (13) पुत्री रामचंद्र की बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच में ज्ञात हुआ कि पड़ोसी खेत मालिक राधेश्याम पुत्र डालचंद्र खत्री ने लापरवाही बरतते हुए डीपी से कुआं तक बिजली के तार फैला रखे थे, जिसकी चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 304 ए, 139 मप्र.विधुत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved