img-fluid

तेलंगाना : फुटपाथ पर बैठे लोगों पर नाबालिग ने चढ़ा दी कार, चार महिलाओं की दर्दनाक मौत

January 31, 2022

करीमनगर ।‌ तेलंगाना (Telangana) के करीमनगर (Karimnagar) जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना (Road accident) हुई, एक नाबालिक द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार वाली कार ने चार जिंदगियां कुचल दीं। कार की चपेट में आने से 4 महिलाओं (Four Women) की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।‌ फिलहाल पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

करीमनगर के पुलिस आयुक्त वी सत्यनारायण ने कहा ‘कार में यात्रा कर रहे नाबालिगों पर भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’ उन्होंने बताया कि इस कार दुर्घटना के पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। दिल दहला देने वाले इस सड़क हादसे का ब्यौरा देते हुए पुलिस ने बताया कि कार में तीन नाबालिग सवार थे, जिसमें गाड़ी चला रहे एक नाबालिक कार के पहियों से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके भयानक परिणाम स्वरूप एक बड़ी दुर्घटना घटी, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और अन्य घायल हो गए।


मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है। मामले पर सख्ती बरतते हुए पुलिस नाबालिग लड़के के पिता और कार में सवार तीनों नाबालिगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, बाद में उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया जाएगा।‌ पुलिस ने फुटपाथ पर मारे गए लोगों की जानकारी देते हुए कहा कि पहले फुटपाथ पर अस्थायी झोपड़ियों में रहा करते थे लेकिन पुलिस और नागरिक अधिकारियों ने उन्हें हटा दिया था।

Share:

  • अमेरिकी राष्ट्रपति बोले-दो साल से बंधक नौसैनिक फ्रेरिच को रिहा करे तालिबान, क्रूरता मंजूर नहीं

    Mon Jan 31 , 2022
    वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने अफगानिस्तान(Afghanistan) की तालिबान सरकार(Taliban government) से अपील की है कि वह दो साल से बंधक अमेरिकी नौसैनिक मार्क फ्रेरिच (hostage US Marine Mark Frerich) को तत्काल रिहा (release immediately) करे। बाइडन (Biden) ने बयान जारी कर कहा कि सिविल इंजीनियर फ्रेरिच (civil engineer frerich) अफगानिस्तान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved