
भोपाल। राहुल गांधी द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किए गए ट्वीट पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वह अपने आपको क्या हिंदू मानते हैं। मुझे क्षमा करें, लेकिन उनका डीएनए टेस्ट करने में दुनिया की किसी भी मशीन में सामर्थ नहीं है। तीन से मिलकर त्रिवेणी होती है, ये तो पंचनदा हैं। वो क्या जानें हिंदू और हिंदुत्व को। पवैया ने ग्वालियर में कहा कि राहुल गांधी की दादी व पिताजी से लेकर आज तक ये आरोपों का उनका पुराना गाना है।
उनको शर्म नहीं आती है, यदि हम अपराधी थे तो उस समय उनकी सरकारें थीं तो क्यों नहीं की कार्रवाई। पूर्व मंत्री पवैया ने कहा कि गांधी जी के विचारों को वास्तव में भाजपा ने जिंदा रखा है। गांधी के विचारों की हत्यारी कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेस ने गांधी जी के विचारों की हत्या की है। गौरतलब है कि इसके पहले भी पूर्व मंत्री पवैया अपने बयानों एवं ट्वीट को लेकर चर्चाओं में रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved