img-fluid

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगा Tecno Pova 5G फोन, जानें अन्‍य फीचर्स

February 04, 2022

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno जल्‍द ही अपने नए Tecno Pova 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च कर सकती है, जिसका खुलासा खुद कंपनी ने कर दिया है। हालांकि, लॉन्च तारीख की सटिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन सामने आई रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें, टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन को कंपनी के पहले 5G स्मार्टफोन के तौर पर नाइजीरिया में दिसंबर में लॉन्च किया जा चुका है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB रैम, 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोन की बैटरी 6,000mAh की है।

Tecno ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक टीज़र वीडियो शेयर की है, इस वीडियो में जानकारी दी गई है कि Tecno Pova 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में दस्तक देगा। फिलहाल, कंपनी ने लॉन्च तारीख से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, gizmochina की रिपोर्ट में अलग से जानकारी दी गई है कि यह फोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, टेक्नो के इस पहले 5जी स्मार्टफोन की सेल भारत में Amazon India के माध्यम से उपलब्ध होगी।

जैसे कि हमने बताया टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन को कंपनी के पहले 5G स्मार्टफोन के तौर पर नाइजीरिया में दिसंबर में लॉन्च किया जा चुका है। माना जा सकता है कि फोन के स्पेसिफिकेशन नाइजीरियन वेरिएंट के समान हों।



Tecno Pova 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
नाइजीरिया में टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS पर चलता है और इसमें 6.9 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 82.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 389ppi पिक्सल डेंसिटी मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम मौजूद है। साथ ही फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

टेक्नो पोवा 5जी में कनेक्टिविटी विकल्पों में डीटीएस स्पीकर्स, ब्लूटूथ वी5.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एफएम रेडियो और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। साथ ही फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Share:

  • नर्मदा जयंती से बदल जाएगा होशंगाबाद जिले का नाम

    Fri Feb 4 , 2022
    नया नाम होगा नर्मदापुरम, केंद्र सरकार ने मंजूर किया प्रस्ताव भोपाल। केंद्र सरकार ने मप्र सरकार के प्रस्ताव पर होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब नर्मदा जयंती से होशंगाबद जिले का नया नाम नर्मदापुरम हो जाएगा। साथ ही राष्ट्र कवि माखनलाल चतुर्वेदी के जन्म स्थल बाबई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved