img-fluid

गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस Kishori Shahane का हुआ एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई कार

February 07, 2022


डेस्क। टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की एक्ट्रेस किशोरी शहाणे का मुंबई में कार एक्सीडेंट हो गया है। सामने आई तस्वीर में कार का एक भाग पूरी तरह से डैमेज दिखाई दे रहा है। किशोरी ने अपने सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए बताया है कि इस दुर्घटना में उनकी कार को भारी नुकसान हो गया है, लेकिन परिवार के सदस्यों की जान बच गईं है।

छुट्टियां मनाने मुंबई से जा रही थीं बाहर
कार-ट्रक एक्सीडेंट का फोटो शेयर कर लिखा- कार क्षतिग्रस्त हुई लेकिन जानें बच गईं। भगवान का रहम है। जाको राखे साइयां मार सके न कोई। ये एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब किशोरी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मुंबई से बाहर लोनावला जा रही थीं।


सोशल मीडिया पर फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि किशोरी को कोई निकसान न हुआ हो। नके साथ सीरियल में शिवानी का किरदार निभाने वाली यामिनी मल्होत्रा ने चिंता जताई और हालचाल पूछा है। हालांकि कार में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं।

‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में निभा रहीं भवानी चव्हाण का रोल
किशोरी शहाणे शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में विराट की चाची भवानी चव्हाण का रोल प्ले कर रही हैं। किशोरी एक शानदार अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और डांसर हैं। उन्होंने शिरडी के साईं बाबा के जीवन पर आधारित फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।

Share:

  • इन 4 राशि वालों के लिए शानदार हैं अगले 17 दिन, 'विपरीत राज योग' दिलाएगा अपार धन

    Mon Feb 7 , 2022
    नई दिल्‍ली। यह बात सभी लोग जानते हैं कि शनि देव की कृपा (grace of shani dev) रंक को भी राजा (king of rank) बना देती हैं. वहीं शनि की बुरी नजर राजा को भी कंगाल बना देती है. फिलहाल शनि अस्‍त हैं और आने वाली 24 फरवरी 2022 तक अपनी ही राशि मकर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved