
येरूशलम। इस्राइल पुलिस ने पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे और उनके करीबियों के फोन पर स्पाईवेयर का कथित इस्तेमाल किया। इस्राइली अखबार ‘कैलकालिस्ट’ ने हाल में कई रिपोर्ट सिलसिलेवार रूप से प्रकाशित कर आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और अन्य इस्राइली नागरिकों को निशाना बनाने के लिए अत्याधुनिक स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया। इस कदम की निंदा करते हुए जांच की मांग की गई है।
हाल के दिनों में, इस्राइली मीडिया ने यह खबर प्रकाशित की थी कि स्पाइवेयर का इस्तेमाल नेतन्याहू के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मुकदमे में एक अहम गवाह के खिलाफ किया गया है। कैलकालिस्ट ने कहा कि इसका इस्तेमाल नेतन्याहू के बेटे एवनर, दो संचार सलाहकारों और मामले में एक अन्य प्रतिवादी की पत्नी के खिलाफ किया गया।
नेतन्याहू पर फर्जीवाड़ा, विश्वास भंग करने और तीन अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेने के आरोपों पर मुकदमा चल रहा है। उनका 12 साल का ऐतिहासिक शासन पिछले साल जून में खत्म हो गया, जब दो साल से भी कम समय में चार चुनावों के बाद एक गठबंधन सरकार सत्ता में काबिज हुई। नेतन्याहू के खिलाफ मुकदमे के जिस गवाह, श्लोमो फीबर का फोन कथित तौर पर हैक किया गया, उसके आने वाले दिनों में अदालत में गवाही देने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved