नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मणिपुर विधानसभा (Election Commission Manipur Assembly) के लिए दो चरणों में होने वाले मतदान की तारीखों में बदलाव किया है। पहले चरण के लिए अब 28 फरवरी (सोमवार) और दूसरे चरण के लिए 5 मार्च (शनिवार) को मतदान होगा।
चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के लिए 1 फरवरी और दूसरे चरण के लिए 4 फरवरी को अधिसूचना जारी की जा चुकी है। मणिपुर में 7 और 8 फरवरी को चुनाव तैयारियों की समीक्षा के दौरान राजनीतिक दलों और अधिकारियों से हुए संवाद के बाद जमीनी स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के ईसाई समुदाय ने रविवार को मतदान कराए जाने पर आपत्ति जताई थी। चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को अन्य चार राज्यों के साथ मणिपुर में विधानसभा मतदान कार्यक्रम की घोषणा की थी । इसके तहत 27 फरवरी को पहले चरण और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होना था। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved