img-fluid

दीक्षा देने के लिए आचार्य मुक्तिसागर आए महिदपुर

February 13, 2022

  • नगर प्रवेश पर निकला मंगल जुलूस-जैन समाज ने उत्साह से की अगवानी

महिदपुर। 14 फरवरी को बाल मुमक्षिका रिदम कोचर को दीक्षा प्रदान करने के लिए आचार्य मुक्तिसागरजी और अचलमुक्तिसागरजी शनिवार को महिदपुर आए। इस अवसर पर मंगल प्रवेश कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह से संतों की अगवानी की। मंगल प्रवेश का जुलूस लाल मंदिर से प्रांरभ हुआ। उल्लेखनीय है कि गत 39 वर्ष बाद नगर में हो रहे दीक्षा महोत्सव के चलते हर्ष व उल्लास का वातावरण है। गुरुदेव के मंगल प्रवेश पर निकाले गए जुलूस में महिला मण्डल कलश लेकर चल रही थीं व बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं की टोली जयकारे लगा रही थी। प्रवेश जुलूस नगर भ्रमण के पश्चात शांतिनाथ आराधना भवन में पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ जहां आरंभ में आदिनाथ बहू मण्डल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।


पश्चात हर्ष सोनगरा ने नई पैरोडी गाकर लोगों का मन मोह लिया। उज्जैन से आई ममता जैन ने स्तवन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रवेश जुलूस के पूर्व आयोजित नवकारसी का लाभ गट्टू बेन, शांतिलाल, बलवीर मण्डलेचा सोनी परिवार ने लिया। गुरुदेव के प्रवेश के पूर्व शुक्रवार को बाल दीक्षार्थी रिदम का चाक व प्रभुदर्शन का जुलूस कोचर परिवार के निवास से ही आरंभ हुआ, पश्चात दोपहर को दीक्षा महोत्सव के प्रसंगवश बीस स्थानक पूजन हुई। जिसका लाभ जानकीलाल मायादेवी कटारिया परिवार ने लिया एवं रात्रि को मुमक्षु रिदम का बिन्दोली जुलूस लाभार्थी शरद कुमार, अंकुर कुमार भटवेरा परिवार के निवास से आरंभ हुआ। यह विशाल चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ शांतिनाथ आराधना भवन पर समापन हुआ। इस बिन्दोली में नगर के सभी समाजजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

Share:

  • इंदौर सहित प्रदेश में मौजूद महाकाल को दान में मिली जमीनें होंगी नीलाम

    Sun Feb 13 , 2022
    लगभग 25 लाख स्क्वेयर फीट जमीनें है मौजूद… जिन्हें अब बेचकर विकास कार्यों पर खर्च करेंगे राशि उज्जैन। भक्तों द्वारा जहां नकद राशि के अलावा सोने-चांदी दान की जाती है, वहीं कुछ जमीनें भी दान में देते हैं। उज्जैन के बाबा महाकाल को भी विगत वर्षों में श्रद्धालुओं ने जमीनें दान कीं। लगभग 84 बीघा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved