
उज्जैन। टाटा कंपनी पूरे शहर की सड़कों को बर्बाद करने पर तुली हुई है, इतना ही नहीं यह कंपनी जिन सड़कों को स्मार्ट बनाने का दावा कर रही है वह गाँव की पगडंडी से भी बदतर बनाई जा रही है। ढाँचा भवन क्षेत्र में तो चारों ओर सड़क बनाने के बाद इसके चारों कोनों को मिलाए बगैर ही अधूरा छोड़ दिया है जिसके बीच वाहन के पहीये फँस रहे और वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा शहर की 55 छोटी बड़ी सड़कों को स्मार्ट सड़क में बदलने जा रही है। योजना के पहले चरण में 17 सड़कों का काम चल रहा है। इसमें सबसे पहले ढांचा भवन क्षेत्र में तीन साल पहले पहली सड़क का निर्माण शुरू किया गया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। यह सड़क हीरामिल रोड से जीरो पॉइंट ओवरब्रिज और यहाँ से ढाँचा भवन तक बनाई जा रही है। आगे यह सड़क गाड़ी अड्डे तक बनना है। कंपनी ने चारों ओर सड़क बना दी है परंतु इसके कोनों का मिलान नहीं किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved