
नई दिल्ली। भारत-वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (three match t20 series) 16 फरवरी (बुधवार) से शुरू हो रही है। भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Indian all-rounder Washington Sundar) हैमस्ट्रिंग इंजरी (hamstring injury) के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु हो रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। संभवतः ग्रेड-1 की चोट से परेशान सुंदर को पूरी तरह फिट होने में चार हफ्तों का समय लग जाएगा। वनडे सीरीज के साथ सुंदर ने लंबे समय बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी। अब उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम कोलकाता पहुंच चुकी है और सुंदर ने टीम के कैंप को छोड़ दिया है। मंगलवार को वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करेंगे। ग्रेड-1 की चोट होने के कारण वह मार्च के मध्य तक मैदान में वापसी कर लेंगे। वह NCA में लगभग तीन हफ्ते तक रह सकते हैं। भारतीय टीम ने सोमवार (14 फरवरी) को ईडन गार्डन में नेट सेशन आयोजित किया था और सभी खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया था।
हाल ही में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में सुंदर को 8.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत मिली थी। 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने साथ जोड़ा है। बीते शुक्रवार को केएल राहुल और अक्षर पटेल भी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। वनडे सीरीज का केवल दूसरा मैच खेलने वाले राहुल को फील्डिंग के समय हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और इसी कारण अब वह टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे। दूसरी ओर अक्षर हाल ही में कोरोना संक्रमण से उबरे हैं और फिलहाल वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। ये दोनों खिलाड़ी भी NCA में अपनी रिकवरी पूरी करेंगे।
टी-20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा छूट मिलने के बाद मैदान में 75 प्रतिशत दर्शकों को आने की छूट मिल गई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीरीज का आयोजन खाली मैदान में कराना चाहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved