
पेरिस। दक्षिणी फ्रांस (Southern France) के एक अपार्टमेंट में सोमवार को हुए धमाके और उसके बाद लगी आग में दो बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत (seven people died) हो गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से लापता कम से कम दो लोगों की तलाश की जा रही है. फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डार्मिनिन (French Interior Minister Gerald Darmin) घटना के बाद सेंट-लॉरेंट-दे-ला-सलैनक्यू शहर (City of Saint-Laurent-de-la-Salanque) स्थित घटनास्थल गए. उन्होंने कहा कि देर रात करीब दो बजे हुए धमाके में कम से कम 30 लोग घायल या मानसिक आघात (trauma) के शिकार हुए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved