img-fluid

Share Market: हरे निशान पर शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 220 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी में भी तेजी

February 17, 2022

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 223 अंक उछलकर 58,220 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 85 अंक की बढ़त के साथ 17,407 के स्तर पर खुला।

सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर
बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1387 शेयरों में तेजी आई है, 360 शेयरों में गिरावट आई है और 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, विप्रो, आईओसी, हीरो मोटोकॉर्प और ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में से थे, जबकि एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और डॉ रेड्डीज लैब्स गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे। इस बीच सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।


बुधवार को आई थी गिरावट
गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र में भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था लेकिन इस तेजी को कायम नहीं रख सका। बुधवार को बाजार के दोनों सूचकांक कारोबार के अंत में लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 145 अंक की गिरावट के साथ 57,997 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 30 अंक टूटकर 17,322 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

  • FD खुलवाने का बेहतर मौका, SBI के बाद HDFC बैंक ने बढ़ाईं ब्याज दरें, ये रही पूरी जानकारी

    Thu Feb 17 , 2022
    नई दिल्ली। फिक्सड डिपॉजिट (FD) खुलवाने का मन बना रहे हैं तो इस समय आपके पास बेहतर मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी बैंक दोनों ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है। यानी अब ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिलेगा। बीते दिनों एसबीआई ने ब्याज दरें बढ़ाई थीं, वहीं अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved